भूकंप के झटको से डोली धरती, घरों से बाहर निकले लोग, रिक्टर स्केल में इतनी मापी गई तीव्रता

गुजरात में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए है। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोगों में घबराहट फैल गई और…

The earth shook due to the tremors of the earthquake, people came out of their houses, the intensity was measured this much on the Richter scale

गुजरात में शुक्रवार देर रात भूकंप के तेज झटके महसूस हुए है। जैसे ही भूकंप के झटके महसूस हुए लोगों में घबराहट फैल गई और सब अपने-अपने घरों से बहार निकल आए हैं। राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, यह भूकंप रात 10 बजकर 15 मिनट पर आया, जिसकी तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र मेहसाणा जिले के आसपास के क्षेत्र में था और इसका केंद्र जमीन से करीब 10 किमी नीचे था।

जानकारी के अनुसार मेहसाणा के साथ ही अहमदाबाद में भी भूकंप के झटको से धरती डोल उठी। अहमदाबाद के वाडाज, अंकुर, और न्यू वाडाज इलाकों में लोग अचानक झटके महसूस कर घरों से बाहर निकल आए। घटना के बाद लोग भयभीत नजर आए और कई लोगों ने एहतियातन सड़कों पर समय बिताया।

वही रात में भूकंप के झटके आने के कारण लोग अचानक अपने घरों से बाहर निकलने को मजबूर हो गए। घरों में वापस जाने से डर रहे थे ,लोग देर रात सड़कों और खुली जगहों पर ही रहे। हालांकि, अब तक किसी बड़े नुकसान की खबर नहीं आई है, लेकिन दहशत का माहौल बना हुआ है।


विशेषज्ञों का कहना है कि गुजरात के मेहसाणा वाले क्षेत्र में कभी-कभी हल्के झटके महसूस होते हैं, लेकिन इस बार 4.2 की तीव्रता वाला झटका लंबे समय बाद दर्ज किया गया है। भू-वैज्ञानिकों के अनुसार, यह भूकंप संभवतः भूगर्भीय प्लेटों की हलचल के कारण आया है। विशेषज्ञों ने बताया कि भूकंप के दौरान सुरक्षित जगह, जैसे मजबूत फर्नीचर के नीचे या दीवार से दूर रहना चाहिए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना से बचा जा सके।