तंत्र-मंत्र के चक्कर में मां ने अपनी ही बेटी की दे दी बलि फिर शव के टुकड़े करके खा गई कलेजा

झारखंड के पलामू जिले में एक बेहद ही धारण करने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा। यहां…

In the name of black magic, a mother sacrificed her own daughter and then chopped the body into pieces and ate the liver

झारखंड के पलामू जिले में एक बेहद ही धारण करने वाला मामला सामने आया है। इस खबर को सुनकर आपका दिल भी दहल जाएगा। यहां एक महिला ने अपने डेढ़ साल की बच्ची की बलि दे दी और उसके शव के टुकड़े किए और उसका कलेजा खा लिया।

यह घटना कर गांव के हुसेनाबाद थाना क्षेत्र की है। इस खबर के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और उसने अपना जुर्म भी स्वीकार किया।

महिला का नाम गीता देवी बताया जा रहा है। उसने बताया कि वह पहले बाजार गई जहां उसने पूजा के लिए बिछुए, कपड़े और अन्य सामान खरीदें और फिर उसने अपनी बेटी के साथ पास के सिकनी बरभोरा जंगल में जाने का फैसला किया।

महिला ने वहां अपनी बेटी को लेकर पूजा की और इसके बाद बिना कपड़ों के नृत्य किया। इसके बाद,उसने धारदार चाकू से अपनी बेटी का गला काट दिया, शव के टुकड़े किए और फिर शव का यकृत खा लिया।

पुलिस ने बताया कि गीता देवी ने इस प्रकार का क्रूर काम इसलिए किया है क्योंकि वह काला जादू और तंत्र-मंत्र के चक्कर में पड़ गई थी। उसने बताया कि उसने सपने में देखा कि यदि वह अपनी बेटी या पति की बलि दे देगी तो उसे विशेष तंत्र विद्या प्राप्त हो जाएगी। इस विश्वास से उसने अपनी बेटी की हत्या कर दी।

महिला ने बेटी का शव जमीन में दफन कर दिया और नग्न अवस्था में घर भी लौट आई जब रिश्तेदारों को उसके इस कृत्य के बारे में पता चला तो उसकी बेटी के बारे में भी पूछा तो उसने स्वीकार किया कि उसने बेटी को मार डाला है।

इस जघन्य अपराध के बाद महिला को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर बेटी के टुकड़े किए शव को बरामद किया और महिला के खिलाफ सख्त कार्रवाई की।पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला ने स्वीकार किया कि वह तंत्र-मंत्र की विद्या सीख रही थी और इसी कारण उसने इतनी भयावह हत्या की।