ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रेन एकेडमी हवालबाग में उत्साहपूर्वक मनाया बाल दिवस

Children’s Day celebrated with enthusiasm at Gyan Vigyan Children Academy अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में से बाल दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया…

Screenshot 2024 1114 183640

Children’s Day celebrated with enthusiasm at Gyan Vigyan Children Academy

अल्मोड़ा: ज्ञान विज्ञान चिल्ड्रन एकेडमी हवालबाग में से बाल दिवस का कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया।


इस अवसर पर विद्यालय में  खेल प्रतियोगिताओं  का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया जिसमें दौड़, कुर्सी दौड़ , कबड्डी,  खो _ खो  तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़  का आयोजन किया गया।


कुर्सी दौड़ लेमन कबड्डी को-को तथा नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा कुर्सी दौड़ का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया इसमें प्रथम द्वितीय तृतीय विजेताओं को पुरस्कार और प्रमाणपत्र वितरित किए गए इस अवसर पर विद्यालय में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने प्रतिभाग़ किया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की छात्रा पलक मेहता वह निहारिका द्वारा किया गया अध्यापक गोविंद कुमार , हेम सती , माया बिष्ट , लता नेगी द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया।


प्रधानाचार्य अशोक पंत द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया तथा बच्चों से कठोर से कठोर परिश्रम करके उज्जवल भविष्य की और अग्रसर रहने की का आग्रह किया ।


कार्यक्रम में नवागंतुक अध्यापक रजत मेहता तथा अंजलि का विद्यालय में स्वागत किया गया इस अवसर पर गोविंद कुमार, हेम सती ,रश्मि पंत पीयूष धोनी, गीता नेगी ,गीता मुस्यूनी, ममता जोशी विमल मेहता, माया बिष्ट, लता नेगी कौशल्या देवी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।