इलाज के बाद बिगड़ी मां की तबियत तो खुद ही मरीज बनकर अस्पताल पहुंचा युवक, डॉक्टर को गोदा चाकू, जानिए पूरा मामला

चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में एक युवक ने बुधवार सुबह डॉक्टर को सात बार चाकू से गोद दिया। युवक ने इस घटना को कलाइगनार…

When his mother's health deteriorated after treatment, the young man himself went to the hospital as a patient and stabbed the doctor, know the whole story

चेन्नई के एक सरकारी अस्पताल में एक युवक ने बुधवार सुबह डॉक्टर को सात बार चाकू से गोद दिया। युवक ने इस घटना को कलाइगनार सेंचुरी अस्पताल के ओपीडी में अंजाम दिया। युवक ने डॉक्टर पर आरोप लगाया किया कि उन्होंने उसकी कैंसर पीड़ित मां के लिए गलत दवा लिखी थी। यह सूत्रों ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य मंत्री एम. सुब्रमण्यम ने बताया कि डॉक्टर एक वरिष्ठ चिकित्सक हैं और हृदय रोग से पीड़ित हैं। इस हमले में उन्हें पेट में कुछ चोटें आईं हैं। वह पहले से ही एक पेसमेकर का इस्तेमाल कर रहे थे। हालांकि डॉक्टर की हालत स्थिर बताई जा रही है और वह आईसीयू में हैं। हमले के बाद आरोपी युवक (26 वर्षीय) भागने की कोशिश कर रहा था। लेकिन उसे पकड़ लिया गया और उसे गिंडी पुलिस थाने को सौंप दिया गया। पुलिस के मुताबिक, हमलावर ने अपने पास एक छोटा सा चाकू छिपाकर रखा हुआ था।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालन ने हमले की निंदा की और जांच के आदेश दिए। उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि भविष्य में ऐसे हमले नहीं होंगे और डॉक्टरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। स्टालिन ने कहा, डॉक्टरों ने की सेवा सराहनीय है और उनकी सुरक्षा करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा, हमारे सरकारी डॉक्टर बहुत नि: स्वार्थ काम करते हैं, जो मरीजों का इलाज समय की परवाह किए बिना करते हैं। राज्य सरकार ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाएगी।