क्या आपके व्हाट्सएप पर भी आया है कोई शादी का इनविटेशन कार्ड तो जानिए इस पूरे स्कैम के बारे में और इससे बचने का तरीका

स्कैमर और चालबाजो का काम हमेशा मासूम लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर देता है। भारत मे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह…

Has any wedding invitation card come on your WhatsApp? Then know about this entire scam and how to avoid it

स्कैमर और चालबाजो का काम हमेशा मासूम लोगों के बैंक अकाउंट को खाली कर देता है। भारत मे टेक्नोलॉजी और इंटरनेट के इस्तेमाल की वजह से अब फ्रॉड करने के नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं। भारत में ज्यादातर लोग मैसेजिंग एप व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं और शादी के सीजन में आप अपने परिजनों को ऑनलाइन इन्विटेशन कार्ड भी भेजते हैं लेकिन अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई मैसेज या शादी का इनविटेशन कार्ड आए तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है।

हैकर्स द्वारा लोगों को ठगने का नया स्कैम मार्केट में आया है जिसके जरिए फोन हैक कर यूजर्स के अकाउंट खाली किए जा रहे हैं।

कैसे की जाती है ठगी?

साइबर हैकर्स अब लोगों के व्हाट्सएप पर एक फाइल भेजते हैं जो ऊपर से दिखाने पर एकदम इनविटेशन कार्ड जैसा लगता है लेकिन आपको अगर कोई ऐसा मैसेज मिले तो पहले मोबाइल नंबर पर जरूर ध्यान दें। अगर किसी अनजान नंबर से मैसेज आया है तो आपको एपीके फाइल से बचना चाहिए। यह फाइल डाउनलोड करते ही एक वायरस आपके फोन में आ जाएगा जो आपके स्मार्टफोन की सारी जानकारी हैकर्स तक पहुंचा देगा। इसकी मदद से ठग आपके फोन में मौजूद डेटा चोरी कर सकते हैं, जैसे- प्राइवेट डेटा, बैंकिंग डिलेटल, कॉन्टेक्ट नंबर, फोटो-वीडियो आदि।

पुलिस ने जारी किया अलर्ट

इस व्हाट्सएप स्कैन को लेकर पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर आ गई है हिमाचल प्रदेश स्टेट सीआईडी और साइबर क्राइम विभाग के DIG मोहित चावला के मुताबिक अगर आपको कोई ऐसा मैसेज आता है तो, तुरंत 1930 नंबर पर संपर्क करें या cybercrime.gov.in पर भी ऑनलाइन माध्यम से शिकायत दर्ज कराएं।

कैसे बचें?

जैसा कि सभी जानते हैं कि लगातार साइबर क्राइम बढ़ रहा है और लोगों को इससे सतर्क रहने की जरूरत है। लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरीके बनाए गए हैं ऐसे में अगर किसी अनजान नंबर से आपको कोई मैसेज या लिंक आता है तो उस नंबर की पहले अच्छे से जांच करें। खासकर कोई एप्लीकेशन फाइल मैसेज में आता है तो उसे डाउनलोड करने से बचे।

अगर यह किसी पहचान के नंबर से ना आए तो बिना चेक किए इसे डाउनलोड ना करें। अक्सर ठग आपके किसी जानकार का व्हाट्सएप हैक कर भी आपको ऐसे मैसेज भेज सकते हैं। इसलिए अच्छा यही है कि किसी फाइल को डाउनलोड करने से पहले आप उस नंबर पर कॉल करके कंफर्म कर लें।