भारतीय रेलवे में निकली भर्तियां, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। यह खबर भारतीय रेलवे विभाग में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से योग्य उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप…

Good news for retired railway employees, the government is going to give jobs once again, read full information here

अल्मोड़ा। यह खबर भारतीय रेलवे विभाग में भविष्य तलाश रहे युवाओं के लिए है। दरअसल पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे की ओर से योग्य उम्मीदवारों को अपरेंटिसशिप का शानदार अवसर दिया जा रहा है। अपरेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अपरेंटिस की नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार कर रहा है। इस भर्ती अभियान का उद्देश्य 5,600 से अधिक प्रशिक्षु पदों पर नियुक्ति करना है।

रेलवे की ओर से जारी विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ हाईस्कूल, कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। आवेदकों के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित ट्रेड में आईटीआई प्रमाणपत्र होना चाहिए। प्रयोगशाला तकनीशियन पैथोलॉजी और रेडियोलॉजी के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीव विज्ञान में 12वीं कक्षा की योग्यता के साथ-साथ आवश्यक आईटीआई प्रमाणीकरण होना चाहिए। वहीं आवेदकों की आयु 3 दिसंबर तक 15 वर्ष से 24 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

प्रशिक्षुओं का चयन यूनिट-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार मेरिट पदों के आधार पर किया जाएगा। प्रत्येक यूनिट के लिए मेरिट सूची मैट्रिकुलेशन में प्राप्त अंकों के प्रतिशत और उस ट्रेड में आईटीआई अंकों के आधार पर होगी, जिसमें प्रशिक्षुता की जानी है। अंतिम पैनल मैट्रिकुलेशन और आईटीआई में प्राप्त अंकों के औसत पर आधारित होगा। अंतिम मेरिट सूची अंकों के प्रतिशत के अवरोही क्रम में स्लॉट की संख्या के बराबर इकाई-वार, ट्रेड-वार और समुदाय-वार तैयार की जाएगी। आवेदकों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन भर्ती आवेदन में अपने सभी विवरण सावधानीपूर्वक भरें क्योंकि गलत जानकारी जमा करने पर आयोग द्वारा प्रतिबंध के अलावा कंप्यूटर आधारित शॉर्टलिस्टिंग के माध्यम से अस्वीकृति हो सकती है।

अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.app.nfr-recruitment.in पर जाकर इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार 3 दिसंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।