पंचायती एक्ट में दो बच्चों के प्रावधानों को प्रधानों ने बताया अन्यायपूर्ण कहा भू्रण हत्या को बढ़ावा देगा यह नियम,कोर्ट जाने की चेतावनी

अल्मोड़ा:- पंचायती एक्ट में दो बच्चों का प्रावधान रखे जाने व इसके लिए ग्रेस पीरियड नहीं दिए जाने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है, ग्राम…

panchayat act

अल्मोड़ा:- पंचायती एक्ट में दो बच्चों का प्रावधान रखे जाने व इसके लिए ग्रेस पीरियड नहीं दिए जाने का मुद्दा तूल पकड़ने लगा है, ग्राम प्रधान भी सरकार के इस निर्णय से खासे नाराज हैं| शुक्रवार को उन्होंने जिलाधिकारी र
के माध्यम से सीएम को ज्ञापन भेज इस प्रस्ताव को जल्द वापस लेने की मांग की| ज्ञापन में कहा गया कि यह प्रावधान असंगत है| 315 दिन का ग्रेस पीरियड का ध्यान नहीं दिया गया है ऐसे में भ्रूण हत्या की संभावनाएं बढ़ सकती हैं ,प्रधानों ने इस प्रस्ताव को निरस्त करने की मांग करते हुए ऐसा नहीं किए जाने पर जनांदोलन शुरू करने व न्यायालय की शरण जाने की चेतावनी दी है,ज्ञापन में प्रधान एचएय कनवाल,पूर्व प्रधान हर्ष कनवाल, गोपाल सिंह,मदन सिंब,मोहन सिंह, लाल सिंह सहित अनेक प्रधानों के हस्ताक्षर हैं|