अल्मोड़ा की गीता को चित्रकला में बीएएफ अवार्ड

BAF Award in Painting to Geeta of Almora अल्मोड़ा: बंगानी आर्ट फाउंडेशन देहरादून द्वारा कैफे लाता में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कला के…

Screenshot 2024 1113 194038


BAF Award in Painting to Geeta of Almora

अल्मोड़ा: बंगानी आर्ट फाउंडेशन देहरादून द्वारा कैफे लाता में चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।

कला के क्षेत्र में कलाकारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से प्रदर्शनी में चयनित 20 कलाकारों ने प्रतिभाग किया।


जिसमें तीन कलाकारों को पुरुस्कृत किया गया, जहां अल्मोड़ा के धारानौला निवासी गीता तिवारी पुत्री बसन्त बल्लभ तिवारी को अवार्ड दिया गया।

गीता ने M.F.A. 2020 में सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय अल्मोडा से पास आउट किया है। गीता की उत्कृष्ट चित्रकला को सराहते हुए उन्हें चित्रकला प्रदर्शनी में (B.A.F.) बीएएफ अवार्ड से नवाजा गया एवं 10,000 / रूपये की नकद पुरूस्कार राशि प्रदान की गयी ।

खास बात यह रही कि प्रदर्शनी के दौरान गीता की आकर्षक पेंटिंगे भी बिकी। बंगानी आर्ट फाउंडेशन के इस प्रयास से युवा कलाकारों को अपनी कला को प्रदर्शित करने और आगे बढ़ाने का एक नया मंच प्राप्त हुआ है।