एमबीए के छात्र की सड़क के बीचो-बीच चाकू गोद कर निर्मम हत्या, रोडरेज में की वारदात

रुड़की रोड का 24 वर्षीय प्रियांशु जैन अहमदाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था जहां रविवार देर रात छात्र की अहमदाबाद में सड़क पर…

MBA student brutally murdered by stabbing in the middle of the road, incident happened due to road rage

रुड़की रोड का 24 वर्षीय प्रियांशु जैन अहमदाबाद में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था जहां रविवार देर रात छात्र की अहमदाबाद में सड़क पर कार सवारो ने कहासुनी के चलते चाकू से गोदकर हत्या कर दी।

छात्र की हत्या की जानकारी के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई। सूचना पर पल्लवपुरम पुलिस पीड़ित परिजनों के आवास पर पहुंची हुई। पीड़ित परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हुए।

पल्लवपुरम थानाक्षेत्र की लावड़ रोड पर तिरुपति गार्डन कालोनी में पंकज जैन अपने परिवार के साथ रहते हैं। परिवार में पत्नी रीनू जैन, बड़ी बेटी गीतिका जैन और बेटा प्रियांशु जैन था। पंकज का शारदा रोड पर रोक्सी इंडस्ट्रीज के नाम से ट्रैक्टर के स्पेयर पार्ट्स का शोरूम है। पत्नी रीनू गृहिणी हैं। बेटी गीतिका एक मल्टीनेशनल कंपनी में काम करती है। बेटा प्रियांशु जैन अहमदाबाद के मुद्रा इंस्टीट्यूट आफ कम्युनिकेशन कॉलेज में एमबीए द्वितीय वर्ष का छात्र था।

मौसा राजीव गोयल का कहना है कि प्रियांशु दिवाली की छुट्टी पर घर आया था। दिवाली के बाद वह वापस चला गया। रविवार दोपहर प्रियांशु ने अपने परिजनों से फोन पर बात की और दोबारा जल्दी घर आने के लिए भी कहा।

राजीव गोयल का कहना है कि रविवार रात प्रियांशु दोस्त के साथ बाइक से एक बेकरी पर केक लेने गया था। केक खरीदने के बाद दोनों छात्र बाइक से वापस हॉस्टल लौट रहे थे । इसी बीच बोपाल चौराहे के पास एक कार चालक से बाइक सवार की टक्कर होने से बची। प्रियांशु ने कार चालक को ठीक से ड्राइव करने कहा।

इसके बाद आरोपी ने लगभग 200 मीटर तक प्रियांशु का पीछा किया और बाइक को ओवरटेक करके बीच में रोक लिया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर कहां सुनी हुई कार सवारों ने चाकू से प्रियांशु पर ताबड़तोड़ वार किए और भाग गए। प्रियांशु के दोस्त ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

अहमदाबाद पुलिस ने परिजनों को फोन कर घटना की जानकारी दी। युवक की मौत की सूचना मिलने के बाद परिजनों का बुरा हाल हो गया। परिजन अहमदाबाद के लिए रवाना हो गए। एसओ पल्लवपुरम मुन्नेश सिंह मृतक छात्र के घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली।