अल्मोड़ा के ध्रुव रावत ने इंटरनेशनल चैलेंज टूर्नामेंट में जीता कांस्य

Dhruv Rawat of Almora won bronze in International Challenge Tournament अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने 5 से 10 नवंबर तक हैदराबाद में…

Screenshot 2024 1111 202114


Dhruv Rawat of Almora won bronze in International Challenge Tournament

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के पांडेखोला निवासी ध्रुव रावत ने 5 से 10 नवंबर तक हैदराबाद में आयोजित एन डीएमसी तेलंगाना इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट में पदक जीता है।

उन्होंने पुरुष डबल्स में आसाम के अपने जो़डीदार सूरज ग्वाला के साथ जोड़ी बनाते हुए कांस्य पदक जीतकर उत्तराखंड तथा अपने गृह जनपद अल्मोडा को गौरवान्वित किया है।


यह जानकारी देते हुए उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन संघ के सचिव बीएस मनकोटी ने बताया कि ध्रुव ने इस टूर्नामेंट में बेहतरीन खेलते हुए प्री क्वार्टर फाइनल मैच में अपने देश के ही चयनित जोशी और मयंक राणा की जोड़ी को 21 -18,21-19 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान बनाया फिर क्वार्टर फाइनल में एक बार फिर भारत के ही नितिन एचवी और वैंकटा हर्षवर्धन रवि राम रैडडी की जोड़ी को 20-22,21-12,21-13 से पराजित किया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया जहां उन्हें एक कड़े मुकाबले में भारत के ही एम आर अर्जुन और विष्णु वर्धन गौड़ की जोड़ी से 21-12,14-21,21-18 से पराजित होना पड़ा और कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।


उनकी इस उपलब्धि पर उत्तराखंड बैडमिंटन संघ के चीफ पैटर्न पूर्व पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, अध्यक्ष डाक्टर अलकनंदा अशोक, सचिव बीएस मनकोटी, कोषाध्यक्ष राम अवतार, कोच डीके सेन सहित उनके माता-पिता और उत्तराखंड बैडमिंटन संघ तथा अल्मोड़ा बैडमिंटन संघ के सभी पदाधिकारियों सदस्यों और खिलाड़ियों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी हैं।


ध्रुव रावत वर्तमान में राष्ट्रीय बैडमिंटन प्रशिक्षण केंद्र गुवाहाटी आसाम में ट्रेनिंग ले रहे हैं और इससे पहले भी कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुके हैं।