यहां राशन कार्ड धारकों को मिल रहा है गैस सिलेंडर सिर्फ 450 रुपए में, सरकार ने की यह घोषणा

भारत सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आता ही रहती है। सरकार की योजना का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता…

Here ration card holders are getting gas cylinders for just 450 rupees, the government made this announcement

भारत सरकार देश के लोगों के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आता ही रहती है। सरकार की योजना का लाभ देश के अलग-अलग लोगों को मिलता है। सरकार ज्यादातर योजनाएं गरीबों और जरूरतमंद लोगों के हितों को ध्यान में रखकर लाती है। आज भी बहुत से लोग ऐसे हैं जो दो वक्त के खाने तक का इंतजाम नहीं कर पाते हैं।

सरकार इन लोगों को कम कीमत पर राशन देती है इसके लिए भारत के अलग-अलग राज्यों की सरकारी राशन कार्ड भी जारी करती हैं। राशन कार्ड धारकों को कम कीमत पर राशन की सुविधा ही नहीं मिलती बल्कि सरकार की ओर से और भी कई फायदे दिए जाते हैं। अब इस राज्य में राशन कार्ड धारकों को सिर्फ 450 रुपए में सिलेंडर दिया जा रहा है।

राशन कार्ड धारकों को नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट यानी एनएफएसए के तहत कम कीमत पर राशन दिया जाता है लेकिन अब एनएफएसए के तहत राशन कार्ड धारकों को सरकार की ओर से कम बेहद कम कीमत पर गैस सिलेंडर मुहैया करवाएगी।सरकार अब राशन कार्ड धारकों को सिर्फ 450 रुपये में गैस सिलेंडर देगी।

राजस्थान सरकार की ओर से पहले सिर्फ उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को ₹450 में सिलेंडर दिया जाता था लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को भी यह लाभ मिलेगा लेकिन इसके लिए राशन कार्ड धारकों को अपना राशन कार्ड एलपीजी आईडी से लिंक करना होगा तभी उन्हें यह लाभ मिलेगा।

राजस्थान में फिलहाल 1,07,35000 से ज्यादा परिवार नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट की लिस्ट में शामिल है। इनमें से 37 लाख परिवारों को बीपीएल और उज्ज्वला योजना के तहत पहले ही लाभ दिया जा रहा है। तो अब ऐसे में बचे हुए 68 लाख परिवारों को फायदा मिलेगा।

सरकार की योजना का लाभ लेने के लिए राशन कार्ड धारकों को ई केवाईसी की प्रक्रिया भी पूरी करनी होगी यानी उन्हें राशन कार्ड में न सिर्फ एलपीजी आईडी सीडिंग करवाना होगा। बल्कि अपना आधार कार्ड भी एक बार फिर से लिंक करवाना होगा। तभी उन्हें इस योजना का पूरा लाभ मिलेगा।