आगरा लखनऊ एक्प्रेस वे में बड़ा हादसा, कंटेनर के अंदर घुसी कार,तीन की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मृतक गाजियाबाद यूपी के निवासी बताए जा…

Major accident on Agra Lucknow Expressway, car rammed into container, three dead

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें पिता-पुत्र सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई मृतक गाजियाबाद यूपी के निवासी बताए जा रहें है। यह लोग गाजियाबाद से गया जा रहे थे।

घटना रविवार की सुबह सात बजे के करीब हुई। हादसे का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि स्कॉर्पियो के परखच्चे उड़ गए। वहीं घटना हसनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुई है।

जानकारी के अनुसार गाजियाबाद में रहने वाले संजय कुमार,जिनकी उम्र 55 वर्ष थी। वह अपने दो बेटे सौरभ और गौरव के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी से गया जा रहे थे। यह लोग जब हसनगंज के पास पहुंचे तो उनकी कार रास्ते में खड़े कंटेनर में पीछे से जा टकराई, जिसके चलते पिता और उसके दो बेटे गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को बाहर निकलवाया और इलाज के लिए लोकबंधु हॉस्पिटल लखनऊ भेजा। वहीं डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों को सूचना मिलने पर कोहराम मच गया।

हसनगंज थाना प्रभारी अनिल साहू ने बताया कि यह दुर्घटना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे के पास हुई थी। हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए लखनऊ भेजा गया था, जहां डॉक्टरों ने तीनों लोगों को मृत घोषित कर दिया। अनिल साहू ने बताया कि मृतक के परिवार को सूचना दे दी गई है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

वहीं घटना के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात कुछ देर के लिए प्रभावित रहा। लेकिन पुलिस और यूपीडा की टीम ने स्थिति को जल्द ही नियंत्रण कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच में जुट गई है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि लखनऊ में तीनों के मौत की पुष्टि हुई है।