अल्मोड़ा: वन पंचायत भूमि पर अतिक्रमण स्थल पर क्वैराली-खसपड़ के ग्रामीणों ने रोपे पौधे,कैमरे से की मौजूद पेड़ों की गिनती

Villagers of Kwarali-Khaspar, the site of encroachment on Van Panchayat land, planted saplings and counted the trees present through cameras. अल्मोड़ा: वन पंचायत क्वैराली खसपड़…

Screenshot 2024 1110 202409

Villagers of Kwarali-Khaspar, the site of encroachment on Van Panchayat land, planted saplings and counted the trees present through cameras.

अल्मोड़ा: वन पंचायत क्वैराली खसपड़ में 1 नवम्बर दिवाली की रात आज्ञात लोगों के द्वारा गोलू मंदिर के समीप वन पंचायत की भूमि पर अवैध खनन किया गया था।


जिसकी FIR पूर्व में ग्रामीणों ने दर्ज कराई थी।
आज रविवार को वन पंचायत क्वैराली खसपर के सरपंच, ग्राम प्रधान, पंच और ग्रामवासियों तथा वन विभाग की उपस्थिति में जिस स्थान पर अवैध खनन किया गया था उस स्थान में एकत्रित होकर उक्त स्थान की सुरक्षा के घेराबंदी की गयी।


तथा साथ ही पेड़ों की सुरक्षा के लिए उक्त स्थान के पेड़ो की फोटोग्राफी वीडियोग्राफी तथा ड्रोन के माध्यम से भी वीडियो बनाया गया।


ग्रामीणों का कहना है कि साथ ही वन विभाग के अधिकारियो के सम्मुख पेड़ो की गिनती भी की गयी उक्त स्थान पर उपस्थित लोगो के द्वारा पौधरोपण भी किया।


उपस्थित लोगों के द्वारा 1 नवम्बर दिवाली की रात को हुई इस धटना पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया तथा साथ ही भविष्य में इस प्रकार की घटना दोहराई जाने पर वृहद आन्दोलन किया जायेगा तथा कोठगाड़ी माता के मंदिर पर गुहार लगायी जाएगी ‌।


इस अवसर पर सरपंच लीला देवी, प्रधान शोभा सुयाल, वन बीट अधिकारी पूजा रुढ़ी तथा पंच गोधन सिंह , उर्वदत्त उपाध्यय, भगवान सिंह, गिरधर सिंह आदि उपस्थित रहे।