उत्तराखंड में गढ़वाल के चार, कुमाऊं के छह क्षेत्रों में हुई छात्रवृत्ति परीक्षा, छात्रों में दिखाई दिया उत्साह

अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आज रविवार को प्रदेश में आयोजित कराई गई। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों…

Scholarship examination was held in four areas of Garhwal and six areas of Kumaon in Uttarakhand, enthusiasm was seen among the students

अमर उजाला फाउंडेशन की तरफ से अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा आज रविवार को प्रदेश में आयोजित कराई गई। उत्तराखंड में गढ़वाल और कुमाऊं दोनों मंडलों में इस परीक्षा का आयोजन करवाया गया, जिसे लेकर छात्र काफी उत्साहित दिखाई दिए।

अतुल महेश्वरी स्कॉलरशिप परीक्षा गढ़वाल के चार केंद्रों कोटद्वार, उत्तरकाशी, श्रीनगर और गोपेश्वर में कराई गई। जबकि कुमाऊं के छह केंद्रों हल्द्धानी, अल्मोड़ा, चंपावत, पिथौरागढ़, ऊधम सिंह नगर, बागेश्वर में परीक्षा स्थान चयनित किए गए।

सुबह 10:00 बजे यह परीक्षा शुरू की गई। छात्रवृत्ति का अवसर केवल उन छात्रों के लिए उपलब्ध है जिनकी वार्षिक पारिवारिक आय डेढ़ लाख रुपए से कम है। इस छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वालों की संख्या मे पहले दिन से ही जबरदस्त वृद्धि देखी गई।