बदमाशों ने घर में घुसकर की हत्या, पोती को अगवा करने की भी की गई कोशिश

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बदमाशों ने भाजपा विधायक के भाई की पीट पीट का हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक…

The miscreants entered the house and killed him, they also tried to kidnap the granddaughter

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में बदमाशों ने भाजपा विधायक के भाई की पीट पीट का हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक बाबूराम पासवान के भाई फूलचंद के घर में शादी हो रही थी। इसी दौरान गांव का एक शख्स जबरन घर में घुस गया इसके बाद उसने फूलचंद की पीट-पीटकर हत्या कर दी।

इतना ही नहीं आरोपी ने घर से उसकी पोती को भी अगवा करने की कोशिश की। घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। बीजेपी विधायक भी आरोपियों पर कार्यवाही की मांग करते हुए पुलिस स्टेशन में धरने पर बैठ गए हैं।

यह घटना उत्तर प्रदेश के पीलीभीत की है। बताया जा रहा है कि भाजपा विधायक के घर में शादी थी इस दौरान आरोपी महेंद्र पाल अपने साथियों के साथ उसके घर में घुस गया। उसने फूलचंद की पिटाई कर दी। इस मारपीट में दोनों पक्ष के 8 लोग घायल हुए हैं। घटना सामने आते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।

बीजेपी विधायक भी समर्थकों के साथ पुलिस थाने में बैठ गए। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।

यह घटना थाना पूरनपुर कोतवाली क्षेत्र के उदरहा गांव की है। पूरनपुर विधानसभा से भाजपा विधायक बाबू पासवान के चचेरे भाई फूलचंद की पिटाई की वजह से हत्या हो गई। परिवार के लोगों का आरोप है कि गांव के ही कुछ दबंग लगातार परिवार को प्रताड़ित कर रहे थे।

आरोप लगाया है कि दबंगों ने मृतक की पोती को अगवा करने की कोशिश की लेकिन परिवार के लोगों ने उसे अगवा करने से बचा लिया। मारपीट में 8 लोग घायल हुए थे जिन्हें पुलिस ने पास के अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान फूलचंद की मौत हो गई।