यहां स्कूल में बाबू पहुंचे देरी से, तो हाजिरी लगाने पर प्रिंसिपल ने कर दी जूते से पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक मामला सामने आ रहा है जहां स्कूल देर से आने पर अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से बाबू…

IMG 20241110 WA0010

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से एक मामला सामने आ रहा है जहां स्कूल देर से आने पर अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने से बाबू को मना कर दिया गया। जब बाबू ने अटेंडेंस लगाने की कोशिश की तो प्रिंसिपल ने उसकी जूते से पिटाई कर दी। बाबू रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने के लिए प्रिंसिपल के सामने हाथ जोड़ रहा था। वहीं स्कूल में प्रिंसिपल के द्वारा बाबू को जूते से मारने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है।

बताया जा रहा है कि यह मामला मुरसान क्षेत्र के जीएस इंटर कॉलेज का है, जहां स्कूल के प्रिंसिपल ने लेट आने पर बाबू को अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर नहीं करने दिया। वही जब बाबू नहीं माना और अटेंडेंस रजिस्टर पर हस्ताक्षर करने की जिद करने लगा तो प्रिंसिपल ने उसे जूते से पीट दिया। यह घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। वही अभी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

स्कूल के बाबू और प्रिंसिपल के बीच हुए विवाद के बाद मौके पर स्कूल स्टाफ के और लोग भी पहुंच गए। मौके पर पहुंच लोगों ने दोनों को समझा बुझाकर शांत कराया। जानकारी के मुताबिक स्कूल के बाबू पांच मिनट की देरी से स्कूल पहुंचे थे। जिसको लेकर प्रिंसिपल और बाबू के बीच विवाद हो गया। दोनों ने एक दूसरे को अपशब्द कहने शुरू कर दिए। वहीं ये विवाद इतना बढ़ गया कि प्रिसिंपल ने बाबू की जूते से जमकर पिटाई कर दी।

इस हंगामे की आवाज सुनकर स्कूल में मौजूद अन्य लोग भी वहां पर आ गए और इस मामले को शांत कराया। वहीं इस घटना का वीडियो सीसीटीवी में भी कैद हो गया। वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में प्रिंसिपल पर दबंगई का आरोप लगाया गया है। लोगों को कहना है कि 5 मिनट की देरी से आने पर जूते से पिटाई करना बेहद गलत बात है।