उत्तराखंड में इन पीसीएस अधिकारियों का हुआ स्थानांतरण

शासन की ओर से 9पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण भी कर दिए गए हैं इनमें अपर सचिव मुख्यमंत्री डा. मेहरबान सिंह को महानिदेशक सूचना, वंशीधर तिवारी…

pcs

शासन की ओर से 9पीसीएस अधिकारियों के स्थानांतरण भी कर दिए गए हैं इनमें अपर सचिव मुख्यमंत्री डा. मेहरबान सिंह को महानिदेशक सूचना, वंशीधर तिवारी नगर आयुक्त काशीपुर तथा जनपद ​स्तरीय विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष,देवकृष्ण तिवारी अपर सचिव पशुपालन, उमेश नारायण पांडे को अपर सचिव श्रम, प्रताप सिंह साह को अपर सचिव प्रशासन, नगर आयुक्त हरिद्वार आलोक कुमार पांडे नगर विकास प्राधिकरण के संयुक्त मुख्य प्रशासक,उदय सिंह राणा नगर आयुक्त हरिद्वार बनाए गए हैं। परितोष वर्मा को उपनिदेशक मंडी परिषद तथा डिप्टी कलक्टर नैनीताल अनिल कुमार चन्याल को डिप्टी कलक्टर चमोली बनाया गया है।

pcs