अल्मोड़ा के इस गांव में सड़क किनारे मिला मजदूर का शव, सनसनी

अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के कसून गांव में सड़क किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, मृतक का शिनाख्त स्यूनराकोट निवासी बलवंत राम के…


अल्मोड़ा:- हवालबाग ब्लाँक के कसून गांव में सड़क किनारे एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है, मृतक का शिनाख्त स्यूनराकोट निवासी बलवंत राम के रूप में हुई है|मृतक मजदूरी का काम करता है , सुबह 9 बजे पुलिस को सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंची शव ममरछीना- पातलीबगड़ मार्ग में सड़क किनारे पड़ा हुआ था| घटना का पूरा कारण पता नहीं चला है पुलिस मामले की जांच कर रही है|