बस चलाने के दौरान ड्राइवर को आया अचानक हार्ट अटैक, देखें यह रोंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बेहद दुखद घटना घटी। जब एक BMTC (बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस के चालक किरण कुमार को अचानक दिल…

The driver suddenly got a heart attack while driving the bus, watch this hair-raising video

कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक बेहद दुखद घटना घटी। जब एक BMTC (बेंगलुरु मेट्रो ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन) बस के चालक किरण कुमार को अचानक दिल का दौरा पड़ गया।

बताया जा रहा है कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई लेकिन इस दौरान कंडक्टर की सूझबूझ ने सभी यात्रियों की जान बचा ली। यह घटना सुबह 11:00 की है जब किरण कुमार अपनी ड्यूटी कर रहे थे। वह बस रूट 256 एम/1 पर नेलमंगला से दासनपुरा के बीच बस चला रहे थे, और वाहन संख्या केए 57 एफ-4007 की सवारी कर रहे थे।

इसी दौरान किरण कुमार को अचानक दिल का दौरा पडा और वह गाड़ी चलाते हुए गिर पड़े। हालांकि इस आपातकालीन स्थिति में बस कंडक्टर ओबलेश ने तत्काल और प्रभावी तरीके से कार्रवाई की जिससे एक बड़ा हादसा टल गया।

कंडक्टर ओबलेश ने देखा कि ड्राइवर गाड़ी चलाते हुए अचानक गिर पड़ा है। उसने बिना समय गंवाए, बस को सुरक्षित तरीके से रोकने का प्रयास किया। ओबलेश ने तुरंत बस का नियंत्रण संभाला और इसे रोड के किनारे पार्क किया। कंडक्टर के इस एक्शन से सभी यात्रियों की जान बच गई और किसी भी प्रकार का कोई हादसा होने से बच गया।

उसके बाद कंडक्टर ने ड्राइवर को नजदीकी अस्पताल वी.पी. मैग्नस अस्पताल, पहुंचाया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद ओबलेश ने वरिष्ठ अधिकारियों को इस घटना की सूचना दी और साथ ही मृतक के परिजनों को भी इस बारे में बताया।

बस के सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना देखी जा सकती है। फुटेज में दिख रहा है कि कंडक्टर ओबलेश ने ड्राइवर के गिरने के तुरंत बाद स्टेरिंग को संभाला और बस को साइड में मोड़ दिया। इसी दौरान बस दूसरी बीएमटीसी बस से टकराया लेकिन लेकिन ओबलेश की सूझबूझ के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई।

बीएमटीसी अधिकारियों के अनुसार, बस में कुल 10 यात्री सवार थे और किसी को भी कोई चोट नहीं आई।

किरण कुमार हसन के मूल निवासी थे और उनके परिवार में उनकी पत्नी और एक 5 साल की बेटी शामिल हैं। इस दुखद घटना के बाद उनके परिवार में शोक का माहौल है।