अलमारी के पीछे हाथ डालकर सफाई कर रहा था बच्चा लेकिन फिर कुछ ही घंटे में चली गई जान, परिवार में मचा हड़कंप

छठ के महापर्व की खुशियां हर जगह मनाई जा रही है इसी बीच गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने परिवार में…

The child was cleaning the cupboard by putting his hand behind it but then he died in a few hours, there was panic in the family

छठ के महापर्व की खुशियां हर जगह मनाई जा रही है इसी बीच गोपालगंज जिले के कुचायकोट थानाक्षेत्र में एक दर्दनाक घटना ने परिवार में मातम का माहौल पैदा कर दिया। कुचायकोट गांव में धनंजय मांझी के 10 वर्षीय बेटे नीरज कुमार की जहरीले जीव के काटने से मौत हो गई, जिससे परिवार में कोहराम मच गया।

छठ पूजा की तैयारी में नीरज अपने परिवार के अन्य सदस्यों के साथ सफाई कर रहा था। इसी दौरान उसने अलमारी के पीछे हाथ डालकर सफाई की जिससे वहां एक जहरीले जीव ने उसकी उंगली पर काट लिया। उस वक्त किसी को इस बात का अंदाजा नहीं था कि उसका काटना जानलेवा हो जाएगा। काटने के लगभग 1 घंटे बाद नीरज की तबीयत बिगड़ने लगी।

परिजनों ने बच्चे की हालत देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उसकी हालत को नाजुक बताया गया और उसे गोपालगंज सदर अस्पताल में रेफर कर दिया गया लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान नीरज की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार वालों में हाहाकार मच गया।

परिवार छठ पूजा की तैयारी में व्यस्त घर में पुआ पकवान बना रहे थे। सभी लोग इस पवित्र महापर्व को मनाने की तैयारी में लगे हुए थे लेकिन इस दुखद घटना ने परिवार की खुशियों को मातम में बदल दिया। मृतक नीरज की मां का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। परिवार के अन्य सदस्य भी शोक में डूबे हैं। गांव में भी इस घटना के बाद से लोग गमगीन हैं।