हादसे पर हादसे, अब यहां बस की चपेट में आ गया बाइक सवार, पिता और बेटी की हो गई दर्दनाक मौत

उत्तरकाशी: अब देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बस की चपेट में आने से बाइक…

Accident after accident, now a bike rider got hit by a bus, father and daughter died a painful death

उत्तरकाशी: अब देहरादून मोटर मार्ग पर बस की चपेट में आने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां बस की चपेट में आने से बाइक सवार पांच वर्षीय बच्ची की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं घटना में घायल पिता की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हो गई। जबकि बाइक सवार दो बच्चों का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया है। वहीं पुलिस वाहन चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

मंगलवार यानि आज 11 बजे नौगांव से बस देहरादून के लिए जा रही थी, तभी नौगांव से एक किलोमीटर आगे मोटरसाइकिल पर सवार पिता-पुत्री समेत दो अन्य बस की चपेट में आ गए। बस के टायर के नीचे आने से पांच वर्षीय सिमरन की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि सिमरन के पिता सुरजन शाह हादसे में घायल हो गए है, जिनको नौगांव अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया, जहां पर उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई।

मोटरसाइकिल में सिमरन, सुरजन शाह समेत चार लोग सवार थे, मोटरसाइकिल पर सवार सभी नौगांव भंकोली गांव के बताए जा रहे हैं। घटना में दो अन्य घायलों का नौगांव अस्पताल में उपचार चल रहा है। दर्दनाक घटना के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। वहीं पुलिस वाहन और चालक को अपने कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया कि जा रहा है कि पिता अपने बच्चों को लेकर नौगांव बाजार आया हुआ था, तभी बाइक बस की चपेट में आ गई। घटना के बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई।