सल्ट दुर्घटना: अस्पताल में भर्ती घायल मासूम शिवानी पुकार रही है मम्मी- पापा, उसे क्या पता माता- पिता दुर्घटना में हुए काल कलवित

Salt accident: Injured innocent Shivani admitted in the hospital is calling mom and dad, how does she know that her parents died in the accident.…

Screenshot 2024 1104 184745

Salt accident: Injured innocent Shivani admitted in the hospital is calling mom and dad, how does she know that her parents died in the accident.

36 घरों के बुझे चिराग, किसी का सहारा छूटा, किसी के कलेजे का टुकड़ा टूटा, शिवानी ने भी खोए माता-पिता

अल्मोड़ा: अल्मोड़ा के सल्ट में हुई वाहन दुर्घटना में 36 लोग काल कलवित हो गए। दीपावली मनाकर वापस लौट‌ रहे लोग एक झटके में मारचूला के पास कभी ना लौटने वाली यात्रा पर चले गए।


घटना के पास हर तरफ मातम छाया है । हादसे ने अब तक मिली सूचना के अनुसार 36 घरों के दीपक बुझा दिए, किसी के सिर से माता पिता का साया चला गया तो किसी मां के कलेजे का टुकड़ा टूट गया, किसी बुजुर्ग का सहारा छूट गया तो किसी का सुहाग उजड़ गया l


हादसे के जख्मों के बीच झकझोर देने वाली घटना के बीच 3 साल की शिवानी का करुण क्रदंन सभी को रुला दे रहा है, शिवानी हादसे के बाद अस्पताल में भर्ती है, वह दर्द के बीच बार-बार मम्मी पापा को बुला रही है। शिवानी हादसे में अपने माता पिता को खो चुकी है। उसकी मम्मी चारू और पिता घटना में काल कलवित हो गए हैं। उस मासूम को पता ही नहीं कि उसके रोने चिल्लाने से ना मम्मी आएगी ना पापा।


शिवानी खुद भी घायल है, उसके सर पर टांके आए हैं,पसली टूट गई है । 3 साल की मासूम को क्या पता कि उसके मम्मी व पापा का साया उसके सिर से उठ चुका है।


स्रोत रामनगर से प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना, प्रभावितों की उपलब्ध सूची और हमारा मंच, हमारी बात के हेम कांडपाल की फेसबुक पोस्ट से साभार