ब्रेकिंग : पूर्णागिरि दर्शन के बाद शारदा नदी में नहा रहा किशोर नदी में डूबा

अमित जोशी टनकपुर। पूर्णागिरि दर्शन के बाद शारदा नदी में नहा रहा युवक नदी में डूब गया। युवक अपने मित्रों के साथ यहाँ मंदिर दर्शन…

IMG 20190626 WA0025

अमित जोशी


टनकपुर। पूर्णागिरि दर्शन के बाद शारदा नदी में नहा रहा युवक नदी में डूब गया। युवक अपने मित्रों के साथ यहाँ मंदिर दर्शन के लिए आया हुआ था। वह अपने मित्रों के साथ पूर्णागिरि के दर्शन के लिए सतीश पटेल बरेली से मंगलवार को यहां आया था । मंगलवार को उसने पूर्णागिरि मंदिर दर्शन किया। बुधवार सुबह शारदा घाट पर वह अपने मित्रों के साथ स्नान करने चला गया।

https://uttranews.com/2019/05/22/bike-accident-one-death/

शारदा का जलस्तर अधिक होने के कारण वह नदी में डूब गया । उसके साथ आये उसके मित्र मित्र रवि ,जितेंद्र , रोहित ने पुलिस को इसकी सूचना दी। प्रभारी कोतवाल मोहन भट्ट ने बताया कि गोताखोर किशोर को ढूंढ रहे है। और उसके डूबने की सूचना परिजनों को दे दी गई है