पत्नी के सामने कस्टमर को अंकल कहना दुकानदार को पड़ा भारी, जमकर कर दी धुनाई, फिर जो हुआ

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार को पत्नी बच्ची के साथ आये…

Calling a customer uncle in front of his wife costed the shopkeeper heavily, he beat him badly, then what happened

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के जाट खेड़ी क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक दुकानदार को पत्नी बच्ची के साथ आये ग्राहक को अंकल कहना महंगा पड़ गया। कस्टमर को अपने आप को अंकल सुनना इतना बुरा लगा कि उसने अपने साथियों के साथ वापस आकर दुकानदार के साथ जमकर मारपीट की।

यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। दुकानदार और कस्टमर के बीच का विवाद सड़क तक पहुंच गया।

दरअसल भोपाल के मिसरोद इलाके के जाट खेड़ी में शास्त्री फैशन शॉप चलने वाले विशाल शास्त्री की दुकान पर रोहित नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी और बच्ची के साथ साड़ी खरीदने आया।

इस दौरान दुकानदार विशाल शास्त्री ने रोहित से कहा आप बताइए अंकल, आपको किस रेंज की साड़ी चाहिए। बस क्या था पत्नी के सामने अंकल सुनकर रोहित आग बबूला हो गया। अंकल सुनकर वह इतना गुस्सा हुआ कि उसने पहले तो विशाल शास्त्री के साथ उस वक्त बहस की लेकिन थोड़ी देर बाद रोहित आधा दर्जन से ज्यादा युवकों के साथ लौटा और दुकान से घसीट कर उन्होंने विशाल के साथ जमकर मारपीट की।

दुकान में लगी सीसीटीवी में पूरी घटना कैद हो गई जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि रोहित अपने आधा दर्जन साथियों के साथ जिनके हाथ में बेल्ट दिखाई दे रहा है, अपी पत्नी बच्चों के साथ वापस लौटता है और दुकान संचालक विशाल शास्त्री को दुकान से बाहर रोड पर निकालकर उसके साथ जमकर मारपीट कर रहा है। इस दौरान बीच बचाव करने आई एक महिला के साथ भी उन लोगों ने मारपीट की।

इस घटना के बाद दुकानदार विशाल शास्त्री की तरफ से एफआईआर दर्ज कराई गई। उसके बाद घायल दुकानदार को मेडिकल के लिए अस्पताल ले जाया गया। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।