जोमैटो के गोदाम में मिली भिनभिनाती हुई मक्खियां ,फ्यूचर डेट के साथ पहले से ही मिले फूड आइटम

मुरादाबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम देखे गए। बताया जा रहा है…

Buzzing flies found in Zomato's warehouse, food items found with future dates already on them

मुरादाबाद में ऑनलाइन फूड डिलीवरी करने वाली कंपनी जोमैटो के गोदाम में भविष्य की पैकिंग डेट वाले फूड आइटम देखे गए। बताया जा रहा है कि फूड सेफ्टी अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को कुकटपल्ली में जोमैटो के हाइपरप्योर गोदाम में 30 अक्टूबर 2024 के पैकिंग लेबल वाले 18 किलो बटन मशरूम मिले।

फूड हैंडलर्स के पास नहीं थे हेयरकैप और एप्रन

रिपोर्ट के अनुसार जोमैटो ने अभी तक इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है हालांकि गोदाम परिसर का काम उचित जगह पर लाइसेंस के साथ हो रहा था लेकिन इसमें कीड़ों को रोकने के लिए कोई भी रोधी स्क्रीन नहीं लगाई गई थी।

मक्खियां पाई गई

इसके अलावा पूरे परिसर में मक्खियां भी दिखाई दी इसके साथ ही फूड हैंडलर्स बिना हेयर कैप और एप्रन के भी देखे गए। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि यह सभी कमियां फूड बिजनेस ऑपरेटर के पास लाइसेंस फूड हैंडलर्स के लिए मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट और कीट कंट्रोल रिकॉर्ड होने के बावजूद देखी गईं।