अल्मोड़ा बस हादसा: 3 घायलों को किया गया एयरलिफ्ट

अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में हुए दर्दनाक बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं।…

News

अल्मोड़ा के सल्ट क्षेत्र में हुए दर्दनाक बस हादसे में 36 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं। हादसे में गंभीर रूप से घायल तीन लोगों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश लाया गया है,जहां डॉक्टरों की विशेष टीम उनके इलाज में जुटी है।


एम्स प्रशासन अलर्ट मोड पर है, और आवश्यकता पड़ने पर अन्य गंभीर घायलों को भी यहां लाया जा सकता है।


यह दुर्घटना तब हुई जब 40 सीटर बस, जिसमें 55 से अधिक यात्री सवार थे, बस नैनीडांडा के किनाथ से रामनगर जा रही थी और सारड़ बैंड के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम और स्थानीय प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुट गए हैं।


मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और प्रत्येक मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कुमाऊं मंडल के आयुक्त को दुर्घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश भी दिए हैं और राहत कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया है।