उल्टी पड़ गई चाल: धौलछीना पुलिस टीम ने छापा मार 12 जुआरियों को पकड़ा

The trick backfired: Dhaulchina police team raided and caught 12 gamblers. कार्यवाही में 12 जुआरी दबोचे, जुए के फड़ से एक लाख से अधिक रुपये…

Screenshot 2024 1103 193014

The trick backfired: Dhaulchina police team raided and caught 12 gamblers.

कार्यवाही में 12 जुआरी दबोचे, जुए के फड़ से एक लाख से अधिक रुपये व दो ताश की गड्डियां बरामद,नौगांव जमराड़ी में चल रहा था जुआ

धौलछीना/अल्मोड़ा: सार्वजनिक स्थानों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलने व सट्टा लगाने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के निर्देश के बीच धौलछीना पुलिस ने जुआ खेते 12 लोगों को गिरफ्तार किया है।


रविवार की तड़के सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष विजय सिंह नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त भ्रमण पर थी,इस दौरान कुछ लोगों द्वारा जुआ खेलने की सूचना पर दबिश देकर ग्राम नौगांव/जमराड़ी में एक दुकान के बरामदे में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 12 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया।


इस दौरान कुल 1,00,540/- (एक लाख पांच सौ चालीस रुपये) व 2 ताश की गड्डी बरामद की गई। जिनके विरुद्ध थाना धौलछीना में जुआ अधिनियम के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की गई।


कार्रवाई के दौरान धौलछीना पुलिस टीम में
थानाध्यक्ष विजय नेगी,अपर उप निरीक्षक जगदीश प्रसाद, हेड कांस्टेबल कुन्दन लाल, हेड कांस्टेबल सुरेन्द्र सिंह नेगी, कांस्टेबल धनी राम, कांस्टेबल सुराजुद्दीन मौजूद थे।