उत्तराखंड में फिर हुआ बड़ा सड़क हादसा छह की मौत

डेस्क-: उत्तरकाशी-देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर मोरियाणा टॉप के पास एक सेंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दर्दनाक घटना में छह लोगों की मौत हो…

IMG 20190626 113958
IMG 20190626 113958

डेस्क-: उत्तरकाशी-देहरादून सुवाखोली मोटर मार्ग पर
मोरियाणा टॉप के पास एक सेंट्रो कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई इस दर्दनाक घटना में छह लोगों की मौत हो गई| हताहतों में चार बच्चे भी बताए जा रहे हैं| मौके पर मौजूद लोगोॉ के अनुसार
वाहन में 10 लोग सवार थे, जिसमे 4 बच्चों सहित छह की मौत की सूचना आ रही है|
कार में 6 बच्चे 2 महिला व 2 पुरुष सहित दस लोग थे सवार हादसे मे 4 बच्चो व 2 महिलाओं की मौत | 2 बच्चे व दो पुरूष घायल हैं यह वाहन एक विवाह समारोह मे शामिल होने उत्तरकाशी जा रहे थे|
मृतकों में तहरीन पत्नी सरफराज और सहजति पत्नी अलादीन के साथ-साथ चार बच्चे शामिल बताए जा रहे हैं। इनमें से ‌कुछ मृतक बच्चों की आयु तो दो वर्ष से भी कम है। कार के खाई में गिरने से चार अन्य कार सवार लोग भी गंभीर रूप से घायल हो गए