दुखद सूचना:- कैबीनेट मंत्री अरविंद पांडे के पुत्र अंकुर पांडे की सड़क हादसे मेंं निधन,चौतरफा शोक की लहर

डेस्क:- उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के छोटे पुत्र अंकुर पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, बरेली के पास एक विवाह समारोह…

IMG 20190626 075433
IMG 20190626 075433
File photo-

डेस्क:- उत्तराखंड के शिक्षामंत्री अरविंद पांडे के छोटे पुत्र अंकुर पांडे की सड़क हादसे में मौत हो गई है, बरेली के पास एक विवाह समारोह में जाने के दैरान उनकी कार ट्रक से टकरा गई|
बरेली के पास देर रात यह सड़क दुर्घटना हुई, हादसे में 2अन्य युवकों की भी मौत हो गई है|
जानकारी के अनुसार अंकुर पांडे अपने एक मित्र के साथ विवाह समारोह में जा रहे थे|
अंकुर पांडेय 24 वर्ष के थे उनके निधन पर उधम सिंह नगर सहित पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर छा गई है, कुछ समय बाद पोस्टमार्टम के बाद उनका शव उनके घर लाया जाएगा|