बड़ा हादसा : यहां अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, ड्राइवर की मौके पर मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के समीप मैक्स वाहन करीब 200 मीटर गहरी…

Major accident: Vehicle lost control and fell into a deep ditch, driver died on the spot

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से सड़क हादसे की खबर सामने आ रही हैं। रुद्रप्रयाग-जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के समीप मैक्स वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। इस हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई। उसका शव एसडीआरएफ ने खाई में से निकाला और स्थानीय पुलिस के सुपुर्द किया।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा 30 अक्टूबर बुधवार सुबह को हुआ। जवाड़ी बाईपास पर रौठिया के पास अचानक से मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। राहगीरों ने तत्काल हादसे की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और खाई में उतरकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

एसडीआरएफ की टीम मैक्स वाहन के ड्राइवर को ऊपर सड़क पर लेकर आई, लेकिन तब तक ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। पुलिस के मुताबिक हादसे के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

वहीं पुलिस ने बताया कि एसआई धर्मेंद्र पंवार के नेतृत्व में एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंचकर वैकल्पिक मार्ग से होते हुए खाई में गिरे वाहन तक पहुंच बनाई और ड्राइवर के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।