कनाडा में टेस्ला कार टकराई डिवाइडर से, 4 भारतीयों की हुई मौके पर मौत

कनाडा में एक भयानक सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आधी रात को टोरंटो के पास…

Tesla car collided with a divider in Canada, 4 Indians died on the spot

कनाडा में एक भयानक सड़क हादसे में चार भारतीय नागरिकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह घटना आधी रात को टोरंटो के पास हुई जब एक टेस्ला कर डिवाइडर से टकरा गए और पूरी तरह से नष्ट हो गई।

मृतकों में दो की पहचान गोधरा गुजरात के निवासी के रूप में हुई है मृतकों में 30 वर्ष से कीता गोहाल और 26 वर्षीय नील गोहाल शामिल हैं, जो अन्य दो व्यक्तियों के साथ इस कार में यात्रा कर रहे थे।

इस हादसे के पीछे का कारण पता चला है कि टेस्ला की बैटरी में अचानक आग लग गई थी जिस गाड़ी में सवार सभी की जान चली गई। मौके पर मौजूद बाइक सवारों ने कार में फंसे लोगों को बचाने की कोशिश की लेकिन वह बच नहीं पाए।

आग से घिरे लोगों को बचाने की सभी कोशिशे असफल रही। बताया जा रहा है कि मृतकों में से दोनों हाल ही में कनाडा की नागरिकता भी प्राप्त की थी। दुर्घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने कार में सवार चार लोगों को मृत घोषित कर दिया जबकि 25 वर्षीय महिला को अस्पताल ले जाया गया, जिसकी हालत खतरे से बाहर है।