मेट्रो टेबल में हुआ बड़ा हादसा, लोको पिकअप का ब्रेक फेल होने से एक मजदूर की मौत दो घायल

बिहार के पटना में मेट्रो निर्माण स्थल पर हुए एक बड़े हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए…

A major accident happened in the metro station, one worker died and two were injured due to failure of the brake of the loco pickup

बिहार के पटना में मेट्रो निर्माण स्थल पर हुए एक बड़े हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 2 अन्य घायल हो गए हैं।यह हादसा एनआईटी मोड़ पर मेट्रो टनल के एग्जिट पॉइंट के समीप हुआ है।

इस हादसे में बताया जा रहा है कि जब मजदूर रात की शिफ्ट में टनल के अंदर काम कर रहे थे, तब एक लोको पिक-अप वाहन का ब्रेक फेल हो गया और वह मजदूरों के ऊपर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने बताया कि लोको वाहन ओवरलोड था और पूरी तरह लोड होकर अंदर भेजा गया था।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि टनल में ढलान है, जिसकी वजह से ब्रेक फेल होने पर लोको वाहन सीधे अंदर जाकर मजदूरों से टकरा गया। स्थानीय लोगों का दावा है कि हादसे में तीन मजदूरों की जान गई है, हालांकि पुलिस ने फिलहाल केवल एक मजदूर की मौत की बात कही है।

पिरबहोर थाना प्रभारी मोहम्मद हलीम ने बताया कि घटना के समय टनल के भीतर 3 मजदूर काम कर रहे थे, जिनमें से एक की मौत हुई है और दो घायल हुए हैं। घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन स्थानीय लोगों ने दावा किया है कि अस्पताल में भर्ती दोनों मजदूरों की भी मौत हो चुकी है। हालांकि, पुलिस ने अभी तक इस दावे की पुष्टि नहीं की है।