मोमोज खाते ही महिला की हुई मौत, 50 से ज्यादा लोग हुए बीमार जाने क्या हुआ ऐसा?

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं करीब 50 से ज्यादा…

A woman died immediately after eating momos, more than 50 people fell ill, know what happened?

हैदराबाद के बंजारा हिल्स में एक सड़क किनारे फूड स्टॉल पर मोमोज खाने के बाद महिला की मौत हो गई। वहीं करीब 50 से ज्यादा लोग बीमार हो गए। यह सभी वीकेंड पर अपनी फैमिली के साथ बाहर घूमने आए थे।

बंजारा हिल्स पुलिस ने कुछ पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि रेशमा बेगम और उनकी दो बेटियों समेत लोग इस स्टॉल से मोमोज खाने के बाद उल्टी, दस्त और पेट दर्द जैसी समस्याओं का शिकार हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि रेशम की हालत बिगड़ने पर उसे निजाम इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंसेज में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों का कहना है कि मोमोस के साथ मेयोनेज़ चटनी की वजह से फूड प्वाइजनिंग हो सकती है। बंजारा हिल्स पुलिस ने बिहार के दो फूड वेंडर्स को हिरासत में ले लिया है।

FSSAI लाइसेंस के बिना चल रहा था स्टॉल
जांच के दौरान पाया गया कि यह स्टॉल बिना FSSAI लाइसेंस के चल रहा था। खाने की तैयारी बेहद गंदे तरीके से की जा रही थी खाद्य सुरक्षा अधिकारियों ने स्टॉल से भोजन के सैंपल को भी एकत्र किया है और उसे प्रयोगशाला में भेज दिया है। इसके साथ ही स्टॉल को बंद करने का भी आदेश दे दिया गया है।

फूड सेफ्टी टीम ने सभी पीड़ितों के ब्लड और स्टूल सैंपल की रिपोर्ट भी एकत्र की है। फूड पॉयजनिंग का सटीक कारण पता लगाया जा सके।