बड़ीखबर— 7 जुलाई तक सत्यापित करा लें अपना राशन कार्ड अन्यथा नहीं मिलेगा राशन

अल्मोड़ा। जिला पूर्ति अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड विभागीय साफ्टवेयर में वेरिफाई…

अल्मोड़ा। जिला पूर्ति अधिकारी जगदीश वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों के राशन कार्ड विभागीय साफ्टवेयर में वेरिफाई किये जाने है। जिसके लिए जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों के समस्त परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति तथा विभागीय साफ्टवेयर में भी राशन कार्ड के प्रत्येक सदस्य का आधार नम्बर चढ़ाया जाना अति आवश्यक है। इस सन्दर्भ में उन्होंने बताया कि जनपद के समस्त राशन कार्ड धारकों से अपेक्षा की है कि वे अपने राशन कार्ड की छायाप्रति तथा परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड की छायाप्रति 7 जुलाई 2019 तक प्रत्येक दशा में अपने सरकारी संस्था गल्ला विके्रता को उपलब्ध करायें। सस्ता गल्ला विक्रेता उक्त राशन कार्ड व आधार कार्ड की छायाप्रति पूर्ति निरीक्षक को विभागीय साफ्टवेयर में चढ़ाने हेतु उपलब्ध करायेंगे। पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उक्त समय पर आधार कार्ड की छायाप्रति उपलब्ध न कराने की दशा में सम्बन्धित राशन कार्ड धारक को खाद्यान्न उपलब्ध कराया जाना सम्भव नहीं होगा।