दर्दनाक सड़क हादसा : पूरी बस में फैल गया खून ही खून, सीट से चिपकी मिली लाशें

राजस्थान के बालोतरा जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोबाइल के कारण हुए एक सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत…

Painful road accident: The whole bus was covered in blood, dead bodies were found stuck to the seats

राजस्थान के बालोतरा जिले से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। मोबाइल के कारण हुए एक सड़क हादसे में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है, और आठ की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।

यह हादसा आज सवेरे करीब नौ बजे हुआ। सड़क हादसा बालोतरा-जोधपुर रोड पर कुड़ी गांव के पास हुआ है।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पचपदरा पुलिस ने बताया कि एक निजी बस गांव के पास सड़क किनारे खड़ी थी। इसी दौरान उसके पीछे से आ रही एक और निजी सवारी बस ने आगे खड़ी बस को जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर मारने वाली बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। आगे बस में बैठी तीन सवारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। चालक भी घायल बताया जा रहा है।


पचपदरा थानाधिकारी अमरा राम ने बताया कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि कि बस में आगे बैठी सवारियों की लाशें बस में ही चिपक गई। बस के शीशे और लोहे के हिस्से शरीर में घुस गए। खून ही खून फैल गया। इस हादसे में आठ लोगों को भर्ती किया गया है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय बस का चालक मोबाइल फोन पर बात कर रहा था। बस की स्पीड भी तेज थी। अचानक चालक ने ब्रेक भी लगाए लेकिन तब तक बस आगे खड़ी दूसरी बस में घुस गई थी। मरने वालों की पहचान नहीं हो सकी है।