सात साल में सड़क में मजबूत दीवार नहीं बना पाया पिथौरागढ़ का लोनिवि,भाजपा ने खोला विभाग के खिलाफ मोर्चा

पिथौरागढ़ सहयोगी। सात साल से निर्माणाधीन दो किलो मीटर लंबी दानीबगड़ – लोद मोटर मार्ग में एक दीवार इस बार बिना बारिश के दसवीं बार…

pith 1
pith 1

पिथौरागढ़ सहयोगी। सात साल से निर्माणाधीन दो किलो मीटर लंबी दानीबगड़ – लोद मोटर मार्ग में एक दीवार इस बार बिना बारिश के दसवीं बार गिर गई। लोनिवि डीडीहाट की घटिया किस्म की काम नीति तथा लैटलतीफी के खिलाफ भाजपा ने अब मोर्चा खोल दिया है। भाजपा नेता जगत मर्तोलिया ने कहा कि जेई, एई, ईई के वेतन से इसकी भरपाई हो।
मालूम हो कि मुनस्यारी विकास खंड के सेराघाट वैली में लोनिवि डीडीहाट डिविजन सात सालों से दो किमी मोटर मार्ग को ओके नहीं करा पाई,पिछले दो माह पहले लोनिवि के अधीक्षण अभियंता बीएन पांडे से मुलाकात की थी। एसई ने ईई डीडीहाट को एक माह के भीतर सड़क ओके नहीं करने पर ठेकेदार का अनुबंध निरस्त कर काली सूची में डालने को कहा था, उसके बाद ठेकेदार हरकत में आया, लेकिन दीवार दसवीं बार बनी, फिर बिना बरसात के टूट गई। सड़क की हालात भी इतने दिनों में सुधर नहीं पाई। लोनिवि डीडीहाट की यह पहली कमी नहीं है जो प्रकाश में आया है। इसकी लंबी सूची है, जो विभाग के भीतर चल रहे गड़बड़ घोटालों की पोल समय समय पर खोलती रही है। भाजपा नेता जगत मर्तोलिया को आज ग्रामीणों ने फोटो सहित सभी प्रमाणों को भेजा। मर्तोलिया ने कहा कि बार बार एक दीवार टूट रही है, बार बार सूखे पत्थरों की दीवार बनाकर सरकार की बदनामी की जा रही है। जिसे कभी आपदा तो कभी विभागीय बजट से बनाकर सरकारी धन की लूट मचायी जा रही है उन्होंने कहा कहा कि वे समस्त सबूतो के साथ मुख्यमंत्री से मिलकर विभाग व ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही की मांग करेंगे।