नौ महीने के मासूम की सांस की नली में फंसा मूंगफली का दाना, डॉक्टरों ने ऐसे बचाई जान, बच्चों के साथ इन बातों का रखें ध्यान

आगरा में 9 महीने के मासूम बालक को मूंगफली का दाना देना परिजनों को भारी पड़ गया। दांत न होने के चलते बच्चा मूंगफली के…

A peanut got stuck in the windpipe of a nine-month-old innocent, this is how doctors saved his life, keep these things in mind with children

आगरा में 9 महीने के मासूम बालक को मूंगफली का दाना देना परिजनों को भारी पड़ गया। दांत न होने के चलते बच्चा मूंगफली के दाने को चबा नहीं पाया और यह गले के जरिए बच्चे की सांस नली में फंस गया। एसएन मेडिकल काॅलेज की इमरजेंसी में मूंगफली का दाना निकाल मासूम की जान बचाई गई।


बच्चे के परिजन नया बांस रोड शमसाबाद निवासी हैं। नौ माह के बच्चे को सांस लेने में परेशानी होने पर इमरजेंसी में अपराह्न 3:15 बजे भर्ती कराया गया। ईएनटी विशेषज्ञ डाॅ. अखिल प्रताप सिंह ने बताया कि बालक के खून में ऑक्सीजन का स्तर 80 था जबकि 95 से अधिक होना चाहिए।

उसे ऑक्सीजन देकर स्थिर किया गया। शाम करीब 4:15 बजे इमरजेंसी के ट्रामा सेंटर स्थित ऑपरेशन थिएटर में शिफ्ट कर दिया गया। ब्रोंकोस्कॉपी कर 10 मिनट में बालक की सांस नलिका से मूंगफली का दाना निकाल दिया गया। बालक को बेहोश कर सर्जरी की गई।

ये ध्यान रखें
बच्चों को मूंगफली का दाना, बटन सहित अन्य छोटी वस्तुएं नहीं दें।
बच्चों को अकेला नहीं छोड़ें, सांस लेने में परेशानी पर डाक्टर को दिखाएं।