महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने एक और कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है और इसमें 22 लोगों के नाम को शामिल किया गया है। पार्टी ने मलकापुर, गढचिरौली, लातूर, सोलापुर मध्य शहरी समेत कुल 22 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं।
लिस्ट में चैनसुख मदनलाल संचेती, मिलींद रामजी नरोटे, देवेंद्र राजेश कोठे का नाम शामिल है।
भाजपा ने अपने इस लिस्ट में कई लोगों के नाम शामिल किए हैं। इसमें नासिक मध्य से देवयानी सुहास फरांदे को उम्मीदवार बनाया है, तो पार्टी ने धुले ग्रामीण सीट पर राम भदाणे पर विश्वास जताया है।
पार्टी ने मलकापुर से चैनसुख मदनलाल संचेती, अकोट से प्रकाश गुणवंतराव भारसाकले, अकोला पश्चिम से विजय कमलकिशोर अग्रवाल, वाशिम से श्याम रामचरणजी खोडे, मेलघाट से केवलराम तुलसीराम काले को उम्मीदवार बनाया है।
पूरी सूची यहां देखें
धुले ग्रामीण- राम भदाणे
मलकापुर- चैनसुख मदनलाल संचेती
अकोट- प्रकाश गुणवंतराव भारसाकाले
अकोला पश्चिम- विजय कमलकिशोर अग्रवाल
वाशिम (एससी)- श्याम रामचरणजी खोड़े
मेलघाट (एसटी)- केवलराम तुलसीराम काले
गढ़चिरौली (एसटी)- मिलिंद रामजी नरोटे
राजुरा- देवराव विठोबा भोंगले
ब्रह्मपुरी- कृष्णलाल बाजीराव सहारे
वरोरा- करण संजय देवताले
नासिक मध्य- देवयानी सुहास फरांदे
विक्रमगढ़- हरिश्चंद्र सखाराम भोये
उल्हासनगर- कुमार उत्तमचंद आयलानी
कलम- रविंद्र दगड़ू पाटिल
खडकवासला- भीमराव तपकीर
पुणे छावनी- सुनील ज्ञानदेव कांबले
कस्बा पेठ- हेमंत नारायण रासने
लातूर ग्रामीण- रमेश काशीराम कराड
सोलापुर सिटी सेंट्रल- देवेंद्र राजेश कोठे
पंढरपुर- समाधान महादेव औताडे
शिराला- सत्यजीत शिवाजीराव देशमुख
जाट- गोपीचंद कुंडलिक पडलकर