त्योहारी सीजन में पुलिस ने बरामद किया 5 कुंतल मावा व 2 कुंतल मिठाई

अल्मोड़ा:: SOG अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान 2 टैक्सी वाहनों से करीब 5 कुंतल खोया व…

police-recovered-5-quintals-of-mawa-and-2-quintals-of-sweets-during-the-festive-season

अल्मोड़ा:: SOG अल्मोड़ा व कोतवाली अल्मोड़ा की संयुक्त टीम ने लोधिया बैरियर पर चेकिंग के दौरान 2 टैक्सी वाहनों से करीब 5 कुंतल खोया व 2 कुंतल मिठाई संदिग्ध बरामद की गई।


जिसके पश्चात सम्बन्धित विभाग को सूचित किया गया,जिस पर फूड इंस्पैक्टर नन्द किशोर व खाद्य विभाग की टीम को मौके पर पहुंची,पुलिस टीम द्वारा संदिग्ध खोया और मिठाई को खाद्य विभाग की टीम के सुपुर्द किया गया और उनके द्वारा सैम्पलिंग कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


वाहन चालकों द्वारा खोया और मिठाई को बरेली से लाया जा रहा था।पुलिस टीम में प्रभारी SOG अल्मोड़ा भुवन जोशी, राजेश भट्ट- SOG अल्मोड़ा, विरेन्द्र सिंह-SOG अल्मोड़ा, हरीश चंद्र भट्ट-कोतवाली अल्मोड़ा मौजूद थे।