विराट कोहली और टिम सउदी के बीच हुई हाथापाई, जानिए आखिर क्यों भिड़ गए दोनों? देखे वीडियो

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब भी क्रिकेट में आते हैं तो वह हमेशा से अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई…

there was a scuffle between virat kohli and tim southee know why they clashed watch the video

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली जब भी क्रिकेट में आते हैं तो वह हमेशा से अपने एग्रेशन के लिए जाने जाते हैं। उन्हें कई दिग्गज खिलाड़ियों के साथ बहस करते और लड़ते हुए देखा गया है लेकिन पिछले कुछ सालों में उनका व्यवहार काफी बदला है। अब वह काफी मजाकिया हो गए हैं।

उनकी मस्ती को उनके फैंस काफी पसंद भी करते हैं लेकिन न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रहे टेस्ट सीरीज के दौरान विराट कोहली को कीवी टीम के दिग्गज खिलाड़ी टिम साउदी के साथ हाथापाई करते हुए देखा गया।

बताया जा रहा है कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच पुणे में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले दिन कीवी टीम ने 259 रन का स्कोर बनाया और फिर पारी जब खत्म हो गई तब विराट कोहली ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहे थे। उसी समय उनका सामना टिम साउदी से हुआ। जहां दोनों के बीच मस्ती-मजाक देखी गई।

कोहली और साउदी का वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर विराट कोहली का यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में आप देख सकते हैं कि जब वह ड्रेसिंग रूम में की तरफ जा रहे हैं तब टिम साउदी उन्हें रास्ते में मिल जाते हैं, जिसके बाद साउदी ने कोहली का हाथ पकड़ लिया और उन्हें रोकने की कोशिश की लेकिन कोहली उन्हें धक्का मार कर हाथ छुड़ा लेते हैं। दोनों के बीच मस्ती का यह वीडियो फैंस द्वारा बनाया गया ।

कीवी खिलाड़ियों से कोहली की अच्छी दोस्ती

जानकारी के लिए बता दें कि भले ही मैदान पर कोहली और साउदी एक दूसरे के विरोधी हैं, लेकिन मैदान के बाहर वे दोनों काफी अच्छे दोस्त हैं। कोहली का हमेशा से ही कीवी खिलाड़ियों के लिए उदार स्वभाव रहा है। इसी वजह से उनकी दोस्ती भी काफी अच्छी है।

पुणे में भी नहीं चला कोहली का बल्ला

यह भी बताया जा रहा है कि दूसरे टेस्ट में भारत की पहली पारी में विराट कोहली ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया। वह केवल एक रन बनाकर वापस लौट गए। भारतीय टीम दूसरे टेस्ट में पिछड़ते हुए दिखाई दे रही है। 100 रन का आंकड़ा भी टीम ने अब तक छुआ नहीं है, लेकिन भारत के 6 बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं।