दिवाली पर कहीं आप भी अमूल का नकली घी तो नहीं ले आए, कंपनी ने खुद बताया किस तरह करें पहचान

दिवाली का त्योहार अब बस आने ही वाला है। इस अवसर पर लोग घी के साथ पकवान और मिठाइयां बनाते हैं। इस त्योहारी सीजन में…

have-you-also-bought-fake-amul-ghee-on-diwali-the-company-itself-told-how-to-identify-it

दिवाली का त्योहार अब बस आने ही वाला है। इस अवसर पर लोग घी के साथ पकवान और मिठाइयां बनाते हैं। इस त्योहारी सीजन में घी की बिक्री बढ़ जाती है। वहीं, मार्केट में धड़ल्ले से ब्रांडेड कंपनियों की पैकिंग के साथ ‘नकली घी बिक रहा है।

इसी कड़ी में मशहूर डेयरी ब्रांड ‘अमूल’ (Amul) के नाम पर भी नकली घी की बिक्री हो रही है।अब अमूल ने कंज्यूमर्स को ‘नकली अमूल घी’ के बारे में चेतावनी जारी की गई है। कंपनी ने पाया है कि कुछ बेईमान एजेंट मार्केट में नकली घी बेच रहे हैं। इन घी को एक लीटर रिफिल पैक में बेचा जा रहा है, जिसे अमूल ने पिछले 3 सालों से नहीं बनाया है।

अमूल ने अपने एडवाइजरी में बताया है कि उन्होंने नकली प्रोडक्ट्स से बचने के लिए डुप्लीकेशन प्रूफ कार्टन पैक का इस्तेमाल शुरू कर दिया है। यह नई पैकेजिंग एडवांस एसेप्टिक फिलिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके अमूल की आईएसओ-सर्टिफाइड डेयरियों में बनाई जाती है। यह टेक्नोलॉजी बेहतरीन क्वालिटी स्टैंडर्ड सुनिश्चित करती है।

कंपनी ने ग्राहकों से सतर्क रहने और खरीदारी से पहले पैकेजिंग की जांच करने का आग्रह किया है ताकि वह असली प्रोडक्ट ही खरीदें। इसके अलावा, कंज्यूमर से किसी भी सवाल या चिंता के लिए अमूल के टोल-फ्री नंबर 1800 258 3333 पर कॉन्टैक्ट करने को कहा है।