केदारनाथ सभा के अध्यक्ष ने की सभी से यह खास अपील

केदारनाथ धाम में दीपावली पर आने वाले श्रद्धालुओं से केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने एक खास अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के…

The president of Kedarnath Sabha made this special appeal to everyone

केदारनाथ धाम में दीपावली पर आने वाले श्रद्धालुओं से केदार सभा के अध्यक्ष राजकुमार तिवारी ने एक खास अपील की है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से यह अपील की है कि दिवाली पर अगर धाम में आए तो पटाखे या आतिशबाजी ना करें।

इससे प्रदूषण फैलता है और प्रकृति को नुकसान पहुंचता है।

केदारनाथ धाम के कपाट शीत काल के लिए 3 नवंबर को बंद हो जाएंगे। ऐसे में कपाट बंद होने के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचते हैं। इस वर्ष अब तक यमुनोत्री में 6,93163, गंगोत्री में 7,93923, केदारनाथ में 14,73293 और बदरीनाथ धाम में 11, 95018 यात्रियों ने दर्शन किए हैं। जबकि बीते वर्ष 2023 में यमुनोत्री में 7,35244, गंगोत्री में 905174, केदारनाथ में 19,61025 और बदरीनाथ धाम में 18,39591 यात्री पहुंचे। जो बीते वर्ष के मुकाबले 12, 85637 कम हैं।