सरसों के तेल और रिफाइंड के गिरे दाम, दाले भी हुई सस्ती, देखें रेट लिस्ट

बढ़ती महंगाई से दिवाली में लोगों को राहत मिली है। खाद्य वस्तुओं के दाम स्थिर होने से घर की रसोई इस बार ज्यादा महकने की…

Prices of mustard oil and refined oil fell, pulses also became cheaper, see rate list

बढ़ती महंगाई से दिवाली में लोगों को राहत मिली है। खाद्य वस्तुओं के दाम स्थिर होने से घर की रसोई इस बार ज्यादा महकने की उम्मीद है। सरसों तेल और रिफाइंड के दाम पांच-पांच रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं। अरहर की दाल और राजमा के दाम भी कम हो गए। इससे लोगों में खुशी है।

सरसों तेल अब 145 पहले 150,
रिफाइंड अब 140 पहले 145,
अरहर दाल अब 160 पहले,180
राजमा अब 120 पहले 130
गोल्डन बासमती अब 100 पहले 100,
बेसन अब 100 पहले 100
चीनी अब 43 पहले 43
सूजी अब 38 पहले 38
आटा अब 32 पहले 32