उत्तराखंड में सड़क के किनारे बैग में मिला अर्धनग्न महिला का शव, मचा हड़कंप

उत्तराखंड में सड़क के किनारे बैग के अंदर महिला के अर्धनग्न लाश मिली है। उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर…

The body of a half-naked woman was found in a bag on the roadside in Uttarakhand, causing a stir

उत्तराखंड में सड़क के किनारे बैग के अंदर महिला के अर्धनग्न लाश मिली है। उधम सिंह नगर जिले के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के मोहनपुर नंबर एक में बैग में अज्ञात महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया।

सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि महिला की गला घोटकर हत्या की गई है। महिला के हाथों में मेहंदी लगी हुई है वहीं अब दिनेशपुर थाना पुलिस मामले में की तहकीकात में जुट गई है।

वही फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और सारे सबूत इकट्ठा करने में लग गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा भी मौके पर पहुंचे और जरूरी दिशा निर्देश दिए हैं। पुलिस महिला की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है।

पुलिस का कहना है कि बुधवार दोपहर बाद मोहनपुर नंबर 1 गांव में बकरी चराने वाले बच्चों ने एक खेत में एक बड़ा बैग पड़ा देखा। सूचना पर वहां लोग जुट गए। लोगों की सूचना पर दिनेशपुर सहित गदरपुर थाने की टीम भी मौके पर पहुंची।

जब बैग खोलकर देखा गया तो उसे पर महिला का शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया । वहीं सूचना पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा, एसपी सिटी रुद्रपुर मनोज कत्याल, सीओ निहारिका तोमर सहित अन्य पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

महिला के गले में चुन्नी लिपटी मिली। उसके नाक और मुंह से खून निकल रहा था। महिला की दोनों टांगें तोड़कर बैग में लाश डाली गई है। महिला की उम्र 25 से 30 साल होगी। पुलिस ने महिला की हत्या कर शव यहां फेंके जाने की आशंका जताई है।

मृतक महिला की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन महिला की पहचान नहीं हो पाई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत के अलावा अन्य कारणों का पता चल जाएगा।