सीबीएसई बोर्ड ने घोषित की प्रैक्टिकल और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए दसवीं और…

CBSE Board announced the date of practical and theory examinations

सीबीएसई बोर्ड की तरफ से प्रायोगिक और थ्योरी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी गई है। इसके अनुसार शैक्षणिक वर्ष 2024-2025 के लिए दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की प्रैक्टिकल एग्जाम 1 जनवरी, 2024 से शुरू होंगे, जबकि थ्योरी परीक्षाएं 15 फरवरी, 2024 से कंडक्ट कराई जाएंगी।

हालांकि, परीक्षाएं कब तक संचालित होंगी और किस दिन किस विषय की परीक्षा होगी, इस बारे में अभी जानकारी नहीं है। इसके लिए स्टूडेंट्स को 10वीं और 12वीं कक्षा के लिए डेटशीट जारी होने का इंतजार करना होगा। फिलहाल जारी हुई तिथियों के अनुसार अपनी थ्योरी और प्रैक्टिकल परीक्षाओं की तैयारियां शुरू कर सकते हैं।

बता दें कि शीतकालीन स्कूलों के लिए सीबीएसई प्रैक्टिकल परीक्षाएं 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगी। इसकी सूचना बोर्ड की ओर से पहले ही दे दी गई थी। इसके बाद अब बोर्ड ने अन्य स्कूलों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम डेट की घोषणा कर दी है।