स्यालीधार के पास सड़क पर गिरा पेड़,दो तरफा लगा वाहनों का जाम, स्कूली बच्चे भी फंसे जाम में

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कोसी मार्ग में स्यालीधार के पास एक सूखा चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया जिस कारण दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम…

IMG 20190624 WA0096
IMG 20190624 WA0095

अल्मोड़ा:- अल्मोड़ा कोसी मार्ग में स्यालीधार के पास एक सूखा चीड़ का पेड़ सड़क पर गिर गया जिस कारण दोनों ओर वाहनों का लंबा जाम लग गया मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार पेड़ के साथ बिजली का एक तार भी टूटा है इसलिए लोग डर भी रहे हैं , फिलहाल वाहन सड़क किनारे खड़ें हैं और मार्ग अभी भी बंद है, जाम में स्कूली वाहन भी फंसे हुए हैं|सूचना के बाद मौके पर पहुंची आपदा प्रबंधन की टीम ने पेड़ को काट कर जाम खोल दिया इसके बाद वाहनों को निकालने का सिलसिला शुरू हो गया जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी ने बताया कि वाहन निकलने शुरु हो गए हैं टीम अभी भी मौके पर ही मौजूद है मार्ग को पूरी तरह खोलने का काम किया जा रहा है|

IMG 20190624 WA0096