उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिया सभी को दिवाली का गिफ्ट, कर दी चार बड़ी घोषणाएं

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ पुलिस लाइन में…

Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath gave Diwali gift to everyone, made four big announcements

उत्तर प्रदेश में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी ने लखनऊ पुलिस लाइन में बलिदानी पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की और इसके बाद उन्होंने पुलिस कर्मियों के लिए दिवाली में बड़े गिफ्ट की घोषणा भी कर दी है।

खबर के अनुसार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिसकर्मियों को दिवाली का तोहफा दिया है। इसके साथ ही इस मौके पर बलिदानी सिपाही रोहित कुमार और सचिन राठी के परिजनों को भी सम्मानित किया गया। इसके साथ ही सीएम योगी ने चार बड़ी घोषणाएं भी की है जो किसी खुशखबरी से काम नहीं है।

आईए जानते हैं उनके बारे में

1 .सीएम योगी ने पुलिसकर्मियों के वर्दी भत्ते में 70 प्रतिशत की बढ़ोतरी की घोषणा की हैं। इससे सरकार पर 58 करोड़ रुपये का व्यय भार पड़ेगा।

2 .सीएम योगी ने प्रदेश के कुशल खिलाड़ियों के लिए वित्तीय सहायता की राशि को 70 लाख से बढ़ाकर 10 करोड़ करने की बड़ी घोषणा कर दी हैं।

3 .सीएम ने पुलिस विभाग के नये बहुमंजिला आवासीय भवनों की लिफ्ट व अन्य रखरखाव के लिए एक हजार 380 करोड़ रुपये के कार्पस फंड की घोषणा की हैं।

4 .सीएम योगी ने उत्तर प्रदेश के सभी बैरकों में रहने वाले पुलिसकर्मियों के आवासीय भत्ते के लिए 47 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की हैं। इसका लाभ प्रदेश के 25 प्रतिशत पुलिसकर्मियों को मिलेगा। इससे इन पुलिसकर्मियों को काफी फायदा होगा।