बिजली कटौती को लेकर कांग्रेसियों ने फूंका राज्य सरकार और ऊर्जा विभाग का पुतला

टनकपुर सहयोगी। रविवार को टनकपुर के मोतीराम चौराहे में बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग और तय राज्य सरकार का…

IMG 20190623 WA0180
IMG 20190623 WA0180

टनकपुर सहयोगी। रविवार को टनकपुर के मोतीराम चौराहे में बदहाल विद्युत व्यवस्था के विरोध में आक्रोशित कांग्रेसियों ने विद्युत विभाग और तय राज्य सरकार का पुतला फूंका। इस दौरान गुस्साए लोगों ने अघोषित बिजली कटौती तत्काल बंद करने मांग की।
प्रदर्शन करने वालों में पूर्व विधायक हेमेश खर्कवाल, दिनेश चंद जोशी, कांग्रेस नगर अध्यक्ष अनिल चौधरी , अनिल प्रसाद सिन्हा, भीम सिंह , गोपाल बिष्ट, मोहन सिंह, सभासद अमित भट्ट, ग्राम प्रधान बसंत राय , कमरुद्दीन, फहीम, शिबू भाई , दीपक राय, सूरज मिश्रा, फैसल सिद्दीकी, जावेद सिद्दीकी, शहंशाह, सूरज बोहरा, मोहम्मद दानिश, मोहम्मद आसिफ, शुभम सिंह, राहुल कुमार, सौरभ अग्रवाल, अमन अंसारी, सिमरन अंसारी आदि कार्यकर्ता मौजूद थे