अल्मोड़ा: पनुवानौला में दो दिवसीय खेल महाकुम्भ सम्पन्न

Almora: Two-day sports Mahakumbh concluded in Panuwanula पनुवानौला: न्याय पंचायत पनुवानौला में दो दिवसीय खेल महाकुम्भ 2024 का गांधी इण्टर कालेज पनुवानौला के खेल मैदान…

IMG 20241019 WA0102


Almora: Two-day sports Mahakumbh concluded in Panuwanula

पनुवानौला: न्याय पंचायत पनुवानौला में दो दिवसीय खेल महाकुम्भ 2024 का गांधी इण्टर कालेज पनुवानौला के खेल मैदान में समापन हो गया है।
खेल महाकुम्भ का उद्‌घाटन शोभा सुप्याल एवं संयोजक प्रधानाचार्य हरीश सिंह खन्नी ने हरी झंडी दिखा कर किया।


खेलों का संचालन पंचायत प्रभारी महेन्द्र सिंह भैसोड़ा द्वारा किया गया। जिसमें पहले दिन एथलेटिक्स व कबड्डी प्रतियोगिताएं हुई।


दूसरे दिन खो-खो एवं वालीबाल प्रतियोगीताऐं की गई। जिसमें अण्डर 14 बालक, बालिका की 60 व 600 मी दौड़ हुई जिसमें मोहित बनोला, पूजा, प्रियासी व अमन नाथ मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। लंबी व ऊंची कूद में हेमा विनवाल, अंजली राणा व पंकज भट्ट ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।


साथ ही गोला फेंक, अमन नाथ व पूजा ने प्रथम स्थान आप्त किया। कबड्डी में जागनाथ इन्टर कालेज शौकियाथल प्रथम स्थान पर रहीं।


अंडर 17 बालक/बालिका की 100 मी दौड में विनय पाण्डे व प्रीति सुयाल प्रथम स्थान, 400व 800 मो में संदीप व सुमन राणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया, 1500 मी में प्रिया गोस्वामी व 3000 मी दौड़ में योगेश राणा में प्रथम स्थान प्राप्त किया।


गोला फेंक में मोहित सिंह नेगी व प्रियांशी पाण्डे में प्रथम स्थान प्राप्त किया। खो-खो व अण्डर 14 व 17 में पनुवानौला प्रथम स्थान पर रहा।


खेलों में निर्णायक की भूमिका पर गिरीश लोहनी, विजय गैड़ा, एलएम टम्टा, दीवान रावल, अवधेश कुमार, मनीष पाण्डे, प्रेम टम्टा, प्रेम धामी, भूपेश पाण्डे, हरीश बगड़‌वाल एवं कविता गोस्वामी मिडिया प्रभारी हिमाशु सेलाकोटी आदि ने सहयोग दिया।
प्रधान संरक्षक शोभा सुप्याल एवं संयोजक प्रधानाचार्य द्वारा प्रतिभागियों को मैडल व प्रमाण पत्र वितरित किये।