अल्मोड़ा-: चितई पेटशाल मार्ग पर रविवार की सुबह जबरदस्त जाम से यातायात बंद हो गया, तेजधूप में घंटों लोग अपने वाहनों में फंसे रहे और भूख प्यास से बेहाल रहे, पेटशाल के पास बड़े वाहनों के फंस जाने के बाद चितई तक जाम लग गया और लोग वाहनों में कैद हो गए,लोगों का कहना है कि इस बार के सीजन में सुचारू यातायात के लिए कोई प्लानिंग नहीं किए जाने के कारण पूरा सीजन अव्यवस्थाओं की भेंट चढ़ गया अल्मोड़ा पिथौरागढ़ मार्ग में आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है, चितई पेटशाल मार्ग तो रोज ही जाम का झाम झेलने को मजबूर है सबसे अधिक परेशानी लंबी दूरी के यात्रियों को झेलनी पड़ रही है|
चितई पेटशाल मार्ग में जाम से परेशान रहे यात्री, भरी गर्मी में घंटो फंसे रहे लोग
अल्मोड़ा-: चितई पेटशाल मार्ग पर रविवार की सुबह जबरदस्त जाम से यातायात बंद हो गया, तेजधूप में घंटों लोग अपने वाहनों में फंसे रहे और…